शहर में मानकों का उल्लंघन कर खुले में संचालित मांस-मच्छी की दुकानों पर नगर निगम सख्त, जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर निगम ने ऐसे व्यक्तियों पर कड़ी कार्रवाई की तैयारी कर दी है, जो मानकों का उल्लंघन कर मांस-मच्छी बेच रहे हैं। निगम की टीमें निरीक्षण कर खुले में चल रही दुकानों का सामान जब्त कर कानूनी कार्रवाई करेंगीं।जिलाधिकारी सविन बंसल ने इस प्रकार की शिकायतों पर नगर निगम को कार्रवाई के निर्देश दिए।शहर में कई जगह मंदिर से कुछ कदम दूरी पर ही शराब की दुकानें हैं और उनके आसपास के मांस-मच्छी का कारोबार चल रहा है। इस पर जिलाधिकारी ने नगर निगम को नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।कुछ हिंदू संगठनों ने जिलाधिकारी कार्यालय में ज्ञापन देकर धार्मिक स्थलों के आसपास मांस की दुकान प्रतिबंधित करने की मांग उठाई है। उन्होंने धार्मिक स्थलों के 200 मीटर के दायरे में कोई भी मांच-मच्छी की दुकान न खुलने देने की मांग की है। इसके अलावा मंदिरों के आसपास शराब की दुकानों का भी विरोध किया जा रहा है।