प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम शुष्क होने के कारण आग की घटनाएं बढ़ रही हैं। गुरुवार को 24 घंटे में मसूरी वन प्रभाग में आग की सात घटनाएं, कालसी वन प्रभाग में दो, नरेंद्रनगर वन प्रभाग में एक और उत्तरकाशी वन प्रभाग में एक घटना हुई। उत्तरकाशी के वरुणावत पर्वत में भी भीषण आग लगने से आसपास के क्षेत्रों में अफरा-तफरी मची रही।प्रदेश में अब तक आग बुझाने के दौरान कुल पांच लोग घायल हो चुके हैं और छह व्यक्तियों की बुरी तरह झुलसने से मौत हो चुकी है। वन विभाग की ओर से जंगलों में आग लगाने वालों के विरुद्ध भी कार्रवाई जारी है। अब तक इस सीजन में जंगल में आग लगाने पर वन संरक्षण अधिनियम और वन अपराध के तहत 438 मुकदमे दर्ज कराए जा चुके हैं। वन विभाग की ओर से मुख्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। साथ ही जंगल की आग की सूचना देने के लिए नंबर 18001804141, 01352744558 जारी किए गए हैं, जिस पर कोई भी काल कर सकता है। साथ ही 9389337488 व 7668304788 पर वाट्सएप के माध्यम से भी सूचित कर सकते हैं। इसके अलावा राज्य आपदा कंट्रोल रूम देहरादून को भी इस नंबर 9557444486 और हेल्पलाइन 112 पर भी सूचना दे सकते हैं।

