
निजी कार्यक्रम में हल्द्वानी पहुंचे गदरपुर विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने आठ फरवरी को बनभूलपुरा में हुए उपद्रव और हिंसा के सवाल पर कहा कि ये उत्तराखंड देवभूमि है। ये बाबा केदार और बाबा जागेश्वर की धरती हैं। यहां जो दंगाई बनेगा वो सीधा ऊपर जाएगा। उसे नीचे रहने का अधिकार नहीं है।सोमवार को बरेली रोड स्थित बैंक्वेट हाल में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे गदरपुर विधायक अरविंद पांडे ने कहा कि ये सब कांग्रेस की देन है। उसने लोगों को जाति-धर्म पर बांटा। जबकि पीएम मोदी ने 140 करोड़ लोगों के लिए काम कर रहे हैं। पांडे ने कहा कि दंगाई समाज और इंसानियत के दुश्मन है। देवभूमि में जो भी दंगाई बनेगा वो सीधा ऊपर जाएगा।