
Dead woman lying on the floor under white cloth with focus on hand
मसूरी में भट्टा गांव स्थित एक होम स्टे में युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। हत्यारे ने शव को बेड के नीचे छिपा दिया। युवक मूल रूप से रुड़की का रहने वाला था और यहां शनिवार रात को दोस्त व एक युवती के साथ ठहरा था। युवक और युवती रविवार तड़के करीब चार बजे होम स्टे छोड़कर चले गए। इसकी पुष्टि यहां के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज में भी हो रही है। पुलिस ने कमरे को सील कर घटना की जांच शुरू कर दी है।घटना भट्टा गांव स्थित चाय रोटी सेवन नाइट होम स्टे की है। यहां शनिवार सुबह करीब साढ़े सात बजे दो युवक और एक युवती पहुंचे थे। तीनों को कमरा नंबर-106 दिया गया। तीनों ने रेस्टोरेंट में खाना खाया और कमरे में सोने के लिए चले गए। सुबह के वक्त जब कर्मचारी बाहर निकले तो होम स्टे के बाहर से तीनों की कार गायब थी। इस पर रूम सर्विस स्टाफ ने कमरे में देखा तो वहां पर खून फैला हुआ था। उन्होंने देखा कि खून से लथपथ एक युवक का शव बेड के नीचे छिपाया गया था। इस युवक की पहचान कपिल चौधरी (24) पुत्र सत्या कुमार चौधरी निवासी आदर्श नगर रुड़की के रूप में हुई। कपिल के पिता उत्तर प्रदेश पुलिस के सब इंस्पेक्टर हैं और मेरठ में तैनात हैं।पुलिस ने जब होम स्टे के रिकॉर्ड को खंगाला तो पता चला कि यह रूम कपिल के नाम से ही लिया गया था। आगंतुक रजिस्टर में युवक और युवती के नाम का जिक्र नहीं था। जबकि, नियमों के अनुसार साथ आने वाले लोगों के नाम पते के साथ-साथ उनकी आईडी भी ली जाती है। इस पर पुलिस ने होम स्टे संचालक को भी चेतावनी जारी की है। उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जा सकती है।