
राजधानी में बढ़ रहे डेंगू के मामलों में लोगों को चिंता में डाल दिया है। ऐसे में 2 दिन से हो रही बारिश में भी डेंगू का खतरा बढ़ा दिया है। चिकित्सकों के अनुसार बारिश के दौरान होने वाला जल भराव डेंगू के लार्वा को पनपने में मदद करता है। बारिश की वजह से जगह-जगह पानी जमा हो रहा है और यही जल भराव मच्छरों का प्रजनन स्थल बन जाता है। ऐसे में मच्छर से पनपने वाली बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है। डॉक्टर ने लोगों को सतर्क रहने और अपने आसपास पानी जमा ना होने देने की सलाह दी है। देहरादून इस समय डेंगू का हॉटस्पॉट बना हुआ है। शनिवार को प्रदेशभर में डेंगू के 1106 मामले आए जिनमें से आधे से अधिक 640 मरीज राजधानी में ही मिले हैं। दून में अब तक 13 लोगों की डेंगू से मौत हो चुकी है। दून के बाद हरिद्वार दूसरा हॉटस्पॉट है।