मौसम विभाग ने उत्तराखंड में 7 अगस्त तक तेज बारिश का दौर जारी रहने का येलो अलर्ट जारी किया है। 5 अगस्त के बाद प्रदेश में अच्छी बारिश होने की संभावना है। उत्तराखंड में लगातार बारिश का दौर जारी है। उत्तराखंड के 8 जिलों में शुक्रवार को भारी बारिश होने की आशंका है। मौसम केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, उधम सिंह नगर, चमोली और बागेश्वर जिले में भारी बारिश का अलर्ट है।अन्य जिलों में भी कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। 7 अगस्त तक प्रदेश भर में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश के कारण तापमान में गिरावट है, लेकिन मैदानी क्षेत्र उमस भरी गर्मी से बेहाल है। जबकि देहरादून में इस मानसून सीजन में अब तक 1100 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है। जो सामान्य से 45 फीसदी ज्यादा है।प्रदेश में चल रही चार धाम यात्रा भी भारी बारिश के चलते मार्गों पर मलबा और बोल्डर आने से प्रभावित हो रही है। बद्रीनाथ और हेमकुंड साहिब जाने वाले यात्रियों को बदरीनाथ हाईवे पर छिनका में मलबा आने के कारण लगभग 4 घंटे तक इंतजार करना पड़ा। गंगोत्री हाईवे और यमुनोत्री हाईवे पर भी रास्ते में मलबा आने से 4 घंटे आवाजाही बंद रही।
ताजा न्यूज़
December 9, 2024