कांवड़ मेले के लिए हर की पैड़ी के पास विष्णु घाट में साफ-सफाई के दौरान अचानक एक अजगर गंगा जी से बाहर आ गया। घाट पर अजगर को देखकर वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया लेकिन एसपी देहात में तत्परता से अजगर का मुंह दबोच लिया। उन्होंने अन्य पुलिसकर्मियों के सहयोग से अजगर को थैले में बंद कर सुरक्षित स्थान पर भिजवाया।सोमवार को हर की पैड़ी पर साफ-सफाई का काम चल रहा था, तभी विष्णु घाट पर अचानक गंगा जी से तैरते हुए एक अजगर पहुंच गया।विष्णु घाट पर भारी-भरकम अजगर को देखकर वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और लोग चिल्लाते हुए भागने लगे। घाट पर इस तरह का माहौल और भगदड़ की स्थिति को देखते हुए एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बिना डरे तत्परता से अजगर का मुंह दबोच लिया। हालांकि अजगर को अकेले पकड़ना मुश्किल था लेकिन एसपी देहात ने अजगर को नहीं छोड़ा।एसपी ने अन्य पुलिसकर्मियों के सहयोग से अजगर को दबोच कर रखा और उसे थैले में पैक कर वन विभाग के कर्मचारियों से संपर्क किया। बाद में अजगर को सुरक्षित स्थान पर भिजवा दिया गया। एसपी देहात की इस तत्परता को देखते हुए जहां एसएसपी ने उनकी पीठ थपथपाई वही घाट पर मौजूद लोगों ने तालियां बजाकर पुलिस टीम का उत्साहवर्धन किया।