उत्तराखंड में कांवड़ लेकर आए दिल्ली के चार कांवड़ियों ने नरेंद्र नगर में खाने के बिल को लेकर जमकर उत्पात मचाया। खुद को भोले का भक्त कहने वाले इन कांवरियों ने क्षेत्र के पूर्व प्रधान की जमकर पिटाई कर दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। पीड़ित की पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने चारों कांवड़ियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।भगवान भोलेनाथ की आराधना काल में कांवड़ लेकर आने वालों का उत्तराखंड आने का सिलसिला शुरू हो गया है।ऋषिकेश चंबा हाईवे पर डे मुंडा के समीप भिननु गदेरे में एक होटल मालिक और 4 कांवड़ियों के बीच विवाद हो गया। नरेंद्र नगर थाना अध्यक्ष पंकज देवरानी के अनुसार रविवार देर शाम को भिन्नू गदेरे पास बने एक होटल में दिल्ली से आए 4 कांवड़ियों ने खाना खाया था। खाने के बिल को लेकर कांवड़ियों और होटल मालिक का आपस में विवाद हो गया। इसी दौरान बीच-बचाव करने आए भिगारकी पूर्व प्रधान कमल सिंह रावत निवासी ग्राम भिगारकी पर चारों कांवड़ियों ने लाठियों से हमला कर दिया, जिससे कमल सिंह रावत को गंभीर चोटें आई हैं।जिस पर आगराखाल पुलिस मौके पर पहुंची और चारों कांवड़ियों को चौकी ले गई। यहां पर भी स्थानीय लोगों की भीड़ जमा होने लगी तो पुलिस कांवड़ियों को नरेंद्र नगर थाने ले आई। घायल कमल सिंह की पत्नी चमनी देवी ने चारों कांवड़ियों के खिलाफ आगराखाल चौकी में मारपीट को लेकर तहरीर दी है।पुलिस ने तहरीर के आधार पर अमर कुमार पुत्र संजय कुमार, अमन कुमार पुत्र राजेश, किशन पुत्र शेरू और सूरज पुत्र सूजन चारों निवासी मजनू का टीला थाना सिविल लाइन दिल्ली के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने चारों का मेडिकल कराकर कोर्ट में पेश कर उन्हें जेल भेज दिया है।