पिथौरागढ़ जिले में एक कार के खाई में गिरने से नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. दोनों घायलों का पिथौरागढ़ अस्पताल में इलाज चल रहा है. पिथौरागढ़ पुलिस और एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है. वहीं हादसे दर्दनाक हादसे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया है. साथ ही दोनों घायलों के बेहतर इलाज के लिए अधकारियों को निर्देशित किया है.बता दें कि बागेश्वर के शामा से पिथौरागढ़ के नाचनी की ओर आ रही कार अचानक मुनिस्यारी ब्लॉक के पास खाई में गिर गई. कार को खाई में गिरती देख आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस-प्रशासन को दी. सूचना मिलने पर पास के थाने की फोर्स मौके पर घटनास्थल पहुंच गई. पुलिस टीम ने मौके पर मेडिकल और NDRF की टीम को बुलाया और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया.पुलिस और एनडीआरएफ टीम ने नीचे जाकर देखा तो गाड़ी में कुल 11 लोग सवार थे, जिसमें से नौ लोगों को मेडिकल टीम ने मृत घोषित कर दिया, जबकि दो घायलों का घटनास्थल पर ही प्राथमिक उपचार कर पिथौरागढ़ जिला अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है.आईजी कुमाऊं नीलेश भरणे ने बताया कि सभी मृतक और घायल मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे. ये सभी बागेश्वर के रहने वाले थे. हादसे की सूचना के बाद हम लोग भी घटनास्थल पर पहुंचे. मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. सबसे पहले दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसके बाद शवों को ऊपर लाने का काम शुरू किया गया. खाई गहरी होने के कारण थोड़ा समय लग रहा. आसपास के लोग भी बचाव कार्य में लगे हैं.