पर्वतीय क्षेत्रों में हो रही बारिश से जहां तपती गर्मी से राहत मिल रही है। वहीं मैदानी इलाकों में लोग बड़ी बेसब्री से बारिश का इंतजार कर रहे हैं। राजधानी में पारा 39 डिग्री सेल्सियस से पार चला जा रहा है। उत्तराखंड में पड़ रही भीषण गर्मी (Uttarakhand Todays Weather) ने लोगों का जीना मुहाल किया हुआ है। हालांकि मौसम विभाग ने मैदानी क्षेत्रों में भी अंधड़ चलने और तेज बौछारें पड़ने की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, उधम सिंह नगर, नैनीताल और चंपावत जिले में गर्जना के साथ आकाशीय बिजली चमकने, तेज बौछारें पड़ने और 80 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से आंधी चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।विभाग के अनुसार राज्य के कई जिलों में गर्जना के साथ-साथ आकाश से बिजली चमकने तीव्र बौछारें और चौकीदार हवाएं 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलने की संभावना है। मौसम विभाग के निदेशक डॉ विक्रम सिंह ने बताया कि 15, 16 और 17 जून के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।। वही सभी डीएम एवं आपदा प्रबंधन विभाग को अलर्ट पर रहने के लिए निर्देशित किया गया है।