UKSSSC: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से कराई गई वन दारोगा भर्ती की लिखित परीक्षा में एक अभ्यर्थी की जगह परीक्षा दे रहे मुन्ना भाई को कक्ष निरीक्षक ने पकड़ लिया। मामला ज्वालापुर के सीतापुर स्थित राजकीय इंटर कालेज में बने परीक्षा केंद्र में सामने आया। प्रदेश में हाल ही में बने नकल विरोधी कानून व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि उसके भाई की तलाश की जा रही है।
बारीकी से पड़ताल में सामने आया कि आयोग की उपस्थिति पंजिका और एडमिट कार्ड में अभ्यर्थी का नाम राहुल सैनी है, जबकि परीक्षा देने वाला युवक अंकित सैनी है। पूछताछ में युवक ने बताया कि राहुल उसका बड़ा भाई है। तब केंद्र व्यवस्थापक दिनेश सिंह चौहान की ओर से पुलिस प्रशासन व आयोग को सूचना दी गई।
आयोग प्रतिनिधि पंकज सुंद्रियाल ने भी परीक्षा केंद्र पहुंचकर आरोपित से पूछताछ की। इसके बाद केंद्र व्यवस्था की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई। सीओ ज्वालापुर निहारिका सेमवाल ने बताया कि आरोपित अंकित सैनी निवासी ग्राम फरकपुर, डाडा पट्टी भगवानपुर जिला हरिद्वार को अपने भाई राहुल सैनी की जगह परीक्षा देते हुए पकड़ा गया है। नकल विरोधी कानून, धोखाधड़ी आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। सोमवार की सुबह उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। आरोपित के बड़े भाई के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।