मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को अपने आवास पर ब्लॉक प्रमुख गणों से मुलाकात की. सीएम धामी ने कहा कि ब्लॉक प्रमुख लोगों से बात करना पंचायती व्यवस्था के लिए बहुत जरूरी है. क्योंकि चाहे देश हो या प्रदेश या जिल सभी का विकास ब्लॉक क्षेत्र से ही होकर गुजरता है. साथ ही सीएम धामी ने इस दौरान बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि ब्लॉक प्रमुखों का मानदेय बढ़ाया जाएगा. जल्द ही सरकार इस मामले में ब्लॉक प्रमुखों के निधि बढ़ाए जाने पर फैसला करेगी.मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अपने आवास पर ब्लॉक प्रमुखों से बात करते हुए सीएम धामी ने राज्य सरकार के साथ ही केंद्र कई योजनाओं के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रहीं हैं. जिसका सीधा फायदा राज्य के लोगों को हो रहा है. पिछले 9 सालों में मोदी सरकार ने ऐसे काम किए जिसका असर ग्रामीण लोगों को भी हो रहा है.मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड में पर्यटन के क्षेत्र में खासा बढ़ावा हुआ है. लोग अब देवभूमि कहे जाने उत्तराखंड के कई क्षेत्रों में आ रहे हैं. यहां के प्रकृति और देवस्थलों का आनंद ले रहे हैं. उत्तराखंड में पर्यटकों में बढ़ोत्तरी हुई है.धामी ने कहा कि मोदी सरकार में डिजिटल ट्रांजेक्शन में तेजी आई है. ग्रामीण लोग भी डिजिटल ट्रांजेक्शन का प्रयोग कर रहे हैं. मोदी सरकार गरीब कल्याणकारी योजना चला रही है. इससे सीधा असर आम नागरिक को हो रहा है. इनमें से हर घर नल, हर घर जल योजना और आयुष्मान भारत और पीएम आवास योजना है. इन योजनाओं के माध्यम से आम लोगों को खासा फायदा मिल रहा है. उत्तराखंड सरकार भी सभी वर्गों को खास ध्यान रख रही है.
ताजा न्यूज़
December 22, 2024