भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) में युवा आर्मी ऑफिसर बन सेना की और देश की सेवा में जुट जाएंगे। जोश से लबरेज 331 युवा अफसरों ने पहला कदम पारकर किया तो परिसर में मौजूद उनके परिजन खुशी से तालियां बजाते रहे। शनिवार की परेड में मित्र राष्ट्रों के 42 कैडेट भी पास आउट हुए। पासिंग आउट परेड की सलामी सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे ने ली।भारतीय सैन्य अकादमी की ऐतिहासिक चेटवुड भवन के सामने शनिवार ड्रिल स्क्वायर पर सुबह 6 बजे परेड शुरू हुई।परेड करते अधिकारियों पर हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए गए। यहां पहला कदम पारकर के युवा कैडेट्स सैन्य अधिकारी बन गए और इसके साथ ही सेना की मुख्यधारा में आ गए। परेड के बाद पीपिंग सेरिमनी आयोजित की गई।शनिवार की परेड में कुल 373 कैडेट्स अफसर बन गए। इनमें से 371 अधिकारी भारतीय सेना को मिले। इनमें उत्तर प्रदेश से 63, बिहार से 33, हरियाणा से 32, महाराष्ट्र से 26, उत्तराखंड से 25, पंजाब से 23, हिमाचल प्रदेश से 17, राजस्थान से 19, मध्य प्रदेश से 19, दिल्ली से 12, कर्नाटक से 11, झारखंड से 8, जम्मू कश्मीर से 6, छत्तीसगढ़ से 5, केरल से 5, तेलंगाना से 3, पश्चिम बंगाल से 3, गुजरात से 2, नेपाली मूल के 2 अधिकारी सेना में शामिल हुए हैं। मित्र देशों में भूटान से 19, ताजिकिस्तान से 17, श्रीलंका से 2, मालदीव, सूडान, वियतनाम, सेशेल्स से 1-1 कैडेट पास आउट हुए हैं।परेड की सलामी के बाद सेना अध्यक्ष जनरल मनोज पांडे ने पाषर्व सैन्य अधिकारियों से कहां कि युद्ध की तेजी से बदलते स्वरूप से उत्पन्न चुनौतियों से निपटने के लिए अपने कौशल को अपडेट करते रहें। आईएमए के स्प्रिंग टर्म कोर्स समापन पर पीओपी को संबोधित करते हुए जनरल पांडे ने कहा कि प्रौद्योगिकी के तेजी से विकास की साथ युद्ध की गतिशीलता भी काफी तेजी से बदल रही है। युद्ध की जगह और अधिक जटिल हो गई है। ऐसे समय में तकनीकी कौशल महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार और त्वरित प्रतिक्रिया सफलता की कुंजी होती है। उन्होंने नए कमीशन अधिकारियों से उनकी योग्यता को लगातार बढ़ाने के लिए भी मूल मंत्र दिया।आईएमए से पासिंग आउट परेड में इस बार डायरेक्ट एंट्री वाले 55 कैडेट्स शामिल रहे। जबकि एक्स एनडीए 204, और एक्स एससी 40 कैडेट्स पासआउट हुए हैं। 32 कैडेट्स टीजीसी कोर्स के हैं।
ताजा न्यूज़
September 10, 2024