अगले कुछ दिनों तक मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। आज से मैदानी क्षेत्रों में पारा चढ़ने की संभावना है। उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से बारिश से तापमान काफी गिर गया था, लोगों को गर्मी से राहत मिल रही थी। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक प्रदेश में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं और हल्की वर्षा भी हो सकती है। जबकि मैदानी क्षेत्रों में आसमान साफ साफ रहने के कारण पारा चढ़ने के आसार हैं।प्रदेश में शुक्रवार को भी ज्यादातर क्षेत्रों में धूप खिली रही और दोपहर बाद तापमान में वृद्धि दर्ज की गई। हालांकि बीच-बीच में आंशिक बादल गर्मी से राहत देते नजर आए लेकिन बारिश नहीं हुई। पर्वतीय क्षेत्रों में भी ज्यादातर धूप खिली रही जिसकी वजह से तपिश महसूस हुई।मौसम खुलने से चार धाम में यात्रियों की संख्या में इजाफा होने की उम्मीद है। हालांकि मौसम और तीर्थयात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखकर सरकार ने केदारनाथ धाम के नए पंजीकरण हो पर 15 जून तक की रोक लगाई हुई है। लेकिन अन्य धामों में भारी संख्या में यात्रियों के उमड़ने की उम्मीद है।