उत्तराखंड में भी मौसम के बदलने का असर नजर आ रहा है। पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और हल्की बारिश के बाद अब मौसम के साफ रहने की संभावना जताई गई है। अगले 2 से 3 दिनों तक मौसम के साफ रहने की उम्मीद है। हालांकि तेज हवाओं का असर जारी रहेगा। मैदानी इलाकों में तापमान अधिक रहेगा।बंगाल की खाड़ी में मोका तूफान के उठने और फिर लोकल डिस्टर्बेंस का असर पहाड़ी राज्य में भी देखने को मिल सकता है। केदारनाथ से लेकर मसूरी और देहरादून तक में बारिश के बाद अब 2-3 दिनों तक मौसम के शुष्क रहने की संभावना है। पर्वतीय इलाकों में भी बुधवार से राहत देखने को मिलेगी।अभी चटख धूप के बाद इस सप्ताह के अंतिम दिनों में उत्तराखंड के चमोली, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ सहित अन्य जगहों पर बारिश होने की संभावना है। हालांकि तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया गया है।
ताजा न्यूज़
December 22, 2024