अप्रैल में चारधाम यात्रा शुरू होने वाली है. पिछले साल की चारधाम यात्रा के दौरान कई विवाद सामने आए थे.मंदिर समिति ने यह भी फैसला लिया है कि चारों धामों में देश के बड़े चार धार्मिक स्थलों की तरह ही कोई भी पुजारी सीधे दान दक्षिणा नहीं ले सकेंगे. बीते साल कुछ वीडियो में यह दावा किया गया था कि मंदिर में पुजारियों ने दर्शन करवाने के एवज में पैसों की मांग की थी. इसलिए मंदिर समिति इस फैसले पर विचार कर सकती है. सामिति ने यह भी निर्णय लिया है कि मंदिरों में बैठने वाले आचार्य और पुजारियों का भी एक जैसा ड्रेस कोड होगा.वर्तमान में पुजारी अलग अलग तरीके के कपड़े पहनकर मंदिरों में पूजा पाठ करवाते हैं. मंदिर समिति के अनुसारल श्रद्धालुओं से ड्रेस कोड का पालन तब ही करवाया जा सकता है जब खुद मंदिर के पुजारी और आचार्य एक जैसी ड्रेस में मंदिरों में बैठे होंगे. हालांकि अभी इस पर सिर्फ चर्चा पर कोई फैसला नहीं हुआ है.
ताजा न्यूज़
March 16, 2025
March 15, 2025