राष्ट्रीय जांच एजेंसी NIA की ओर से गैंगस्टर टेरर फंडिंग मामले में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, चंडीगढ़, पंजाब, गुजरात और मध्य प्रदेश में एक साथ छापेमारी की जा रही है. बताया जा रहा है कि कुल 70 ऐसे लोकेशन हैं जहां पर एनआईए की छापेमारी चल रही है. यह छापेमारी गैंगस्टर और उनके करीबियों के ठिकाने पर हुई है.जानकारी के मुताबिक, यह एनआईए की यह छापेमारी गैंगस्टर और तमाम राज्यों में फैले उनके सिंडिकेट को लेकर की जा रही है. एनआईए की ओर से इससे पहले पिछले साल के आखिर में भी दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई राज्यों में एक साथ छापेमारी हुई थी.गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई, नीरज बवाना, टिल्लू ताजपुरिया और गोल्डी बराड़ पहले से ही एनआईए की रडार पर हैं. इस मामले एनआईए कई गैंगस्टरों से पूछताछ भी कर चुकी है. पिछले साल अक्टूबर में आतंकवाद विरोधी एजेंसी एनआईए ने उत्तर भारत और दिल्ली में 50 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की थी. इसके बाद एजेंसी ने एक गैंगस्टर और वकील को गिरफ्तार भी किया था.एनआईए की ओर से शनिवार यानी 18 फरवरी को पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के प्रदेश पदाधिकारियों के घरों पर छापेमारी हुई थी. यह छापेमारी राजस्थान के जयपुर, कोटा, सवाई माधोपुर समेत कई ठिकानों पर की गई थी. धार्मिक समूहों के बीच नफरत को बढ़ावा देने और आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के मामले में एनआईए की ओर से एक के बाद एक छापेमारी और कार्रवाई की जा रही है.
ताजा न्यूज़
July 23, 2024