विश्व प्रसिद्ध पर्यटन केंद्र औली की ढलानों पर बर्फ कम होने के कारण 24 से 26 फरवरी को होने वाले नेशनल स्की गेम्स टल दिए गए हैं। उत्तराखंड स्नो बोर्ड एसोसिएशन के सचिव प्रवीण शर्मा ने बताया कि विश्व प्रसिद्ध पर्यटन केंद्र औली में बर्फबारी कम होने के कारण आयोजन टाल गया है।
पिछले 2 महीनों से औली में बर्फीले खेलों की तैयारी कर रहे एथलीटों के चेहरे भी लटक गए हैं। खेलों की तैयारी कर रहे खिलाड़ियों का कहना है कि बर्फबारी कम होने के कारण उनका उत्साह टूट गया और पिछले 2 महीनों से वह जो मेहनत कर रहे थे, उस पर भी पानी फिर गया।औली में यह स्की चैंपियनशिप पहले 2 से 8 फरवरी के बीच होनी थी, लेकिन उस दौरान जोशीमठ दरारों का दंश झेल रहा था, इसलिए इन खेलों को आगे बढ़ाया गया था, लेकिन अब औली की ढलानों पर बर्फ न होने के कारण इन खेलों को रद्द कर दिया गया है, जिससे औली में व्यापार करने वाले व्यापारी तबके को भी बड़ा झटका लगा है।औली में करोड़ों की लागत से लगवाई गई स्नो मेकिंग मशीनों को स्की की तैयारी कर रहे खिलाड़ियों ने जमकर कोसा। खिलाड़ियों का कहना है कि यदि इस टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया जा सकता तो औली की ढलाने सफेद हो जाती और खेल हो सकते थे। खिलाड़ियों का कहना है कि जब से इन मशीनों को औली में लगाया गया है, तब से यह मशीनें एक बार भी बर्फ नहीं बना पाई हैं। जब भी इनसे बर्फ बनाने का प्रयास किया ग तो इन्होंने पानी की फुहार ही छोड़ी है।
ताजा न्यूज़
December 22, 2024