उत्तराखंड के हरिद्वार में स्थित गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में छात्र नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. अमरदीप छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा नेता थे. आरोपियों ने जगजीतपुर में स्थित अमरदीप के घर में घुसकर उन्हे गोलियों से भून डाला. इस घटना के बाद से इलाके मे हड़कंप मचा हुआ है. अमरदीप को गंभीर हालत में हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं पुलिस ने इस मामले में अभी तक दो आरोपियों को पकड़ा है. यह दोनों आरोपी मुजफ्फरनगर के बताए जा रहे हैं और इनसे पूछताछ जारी है फिलहाल अभी मामला लेनदेन का दिखाई दे रहा है. पकड़े गए आरोपियों से पूरी पूछताछ के बाद ही हत्या के सही कारण सामने आएंगे.जानकारी के मुताबिक अमरदीप चौधरी ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के छात्र संघ से की थी, लेकिन उनके खिलाफ कनखल थाने में कई मुकदमे दर्ज हो चुके थे और उन पर बीते दिनों गैंगस्टर की कार्रवाई भी की गई थी..
ताजा न्यूज़
January 20, 2025
January 20, 2025