उत्तराखंड में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है. दिन और रात के तापमान का ग्राफ अब चढ़ने लगा है. मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक गुरुवार को दून में अधिकतम तापमान सामान्य से छह डिग्री अधिक 26.8 दर्ज किया गया. जबकि न्यूनतम तापमान भी सामान्य से दो डिग्री चढ़ कर नौ दर्ज हुआ है. मौसम विभाग ने आगामी दिनों के बारे में पूर्वानुमान किया है. इसमें बताया गया है कि आने वाले दिनों में तापमान में लगातार बढ़ोतरी होगी. हालांकि सुबह शाम के कोहरे की वजह से ठंड का असर भी देखने को मिल रहा है. जबकि दिन में धूप निकलते ही गर्मी का एहसास हो रहा है.