राजधानी की सड़कों पर लड़कियों के सामने से तेज आवाज कर बाइक निकालने का स्टंट करने वालों पर अब पुलिस की नजर अटक गई है। लंबे समय इस तरह के स्टंटबाजों और रैश ड्राइविंग कर लड़कियों को डरा कर उनकी वीडियो बनाने और फिर यूट्यूब में अपलोड करने वालों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। ऐसे ही एक यूट्यूबर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जो तेज बाइक चला कर लड़कियों के सामने से निकल रहा था और वीडियो भी बना रहा था।
यातायात पुलिस की सोशल मीडिया सेल लगभग एक सप्ताह से ऐसे रैश ड्राईविंग कर ब्लॉग में वीडियो अपलोड करने वाले ब्लॉगरों पर नजर रखे हुए थी। इसी तरह से धनंजय चौहान नामक ब्लॉगर के खिलाफ थाना पटेलनगर में मुकदमा दर्ज किया गया। ब्लॉगर धनंजय ने अपने ब्लॉग में कई ऐसी वीडियो अपलोड की हैं, जिससे जनता असहज होती है। रास्ते में चलते हुए लोगों को असुविधा होती है। ब्लॉगर नेऔर Cute Girl market reaction के नाम से वीडियो पोस्ट की है। इसमें राह चलती लड़कियों के सामने से ये अपनी बाइक निकालते समय पहले बाइक के एक्सीलेटर को तेज कर उनका ध्यान अपनी ओर खींचते हैं। इनके बाद सामने से बाइक की स्पीड को धीमी गति से निकालते हैं। ये लोग इस तरह की स्टंटबाजी भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर भी करते हैं, जिससे महिलाएं और बुजुर्ग परेशान होते हैं।पुलिस ने यूट्यूबर धनंजय चौहान निवासी गांधीग्राम कांवली पटेलनगर के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसको गिरफ्तार किया है। यातायात पुलिस ने सोशल मीडिया में पिछले एक सप्ताह से 10 ब्लॉगरों को चिह्नित किया है। इन पर सीआरपीसी की धारा 107/116 के तहत कार्यवाही के लिए एसपी यातायात अक्षय कोंडे ने जनपद के समस्त थानों को निर्देशित किया गया है। इस अभियान के अंतर्गत 6 महीने के लिए 107 सीआरपीसी के तहत शांति बनाए रखने के लिए बंधित किया जाएगा। अगर इस अवधि में रैश ड्राइविंग की वीडियो ब्लॉगर के जरिए कहीं अपलोड की गई तो 110 सीआरपीसी के तहत 3 लाख तक की राशि वसूली जाएगी।
ताजा न्यूज़
December 22, 2024