उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के चार्टर प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. अखिलेश यादव उत्तराखंड के हल्द्वानी में एक शादी समारोह र्कायक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. अखिलेश यादव के चार्टर प्लेन से पंतनगर से लखनऊ के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन देहरादून के जौलीग्रांट एरपोर्ट पर उनके विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. मौसम खराब होने के चलते उनके चार्टर प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी इसके बाद अखिलेश यादव को भारी सुरक्षा के बीच एक होटल ले जाया गया जहां उन्हें रात बितानी पड़ी. मौसम ठीक होने के बाद सोमवार को उनके चार्टर प्लेन से लखनऊ के लिए उड़ान भरी.जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए. आनन-फानन में आला अधिकारी व अन्य सुरक्षा एजेंसियों से जुड़े अधिकारी एयरपोर्ट पहुंचे. इसके बाद पुलिस सुरक्षा में उन्हें व्यासी स्थित एक होटल तक पहुंचाया गया. बताया गया कि अखिलेश यादव ने व्यासी होटल में ही रात गुजारी.
ताजा न्यूज़
September 8, 2024