उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का कोई वजूद नहीं है. इसके साथ उन्होंने ठंड में यात्रा के दौरान सिर्फ टीशर्ट पहनने को लेकर कांग्रेस नेता पर तंज कसा और कहा कि उन्हें ठंड ना लगना शोध का विषय है. वे न्यूज़18 के महामंच ‘राइजिंग उत्तराखंड’ कार्यक्रम में बोल रहे थे. मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में कई जगहों पर धर्मांतरण हो रहा था, इसलिए उसके खिलाफ कानून लाने की जरूरत पड़ी. उन्होंने कहा, ‘जबरन धर्मांतरण किसी भी हालत में गलत है, धर्मांतरण के लिए सबसे कड़ा कानून बनाएंगे.’राइजिंग उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, ‘अविरल गंगा-निर्मल गंगा का एक्शन प्लान तैयार किया. 132 गंदे नालों को बंद किया गया है.’ इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भू-कानून राज्य के हित में फैसला है और हम सटीक आकलन के बाद ही फैसले लेते हैं. वहीं, अंकिता हत्याकांड पर CM धामी ने कहा कि अंकिता के आरोपियों पर तुरंत कार्रवाई की गई और सख्त धाराएं लगाईं. मुख्यमंत्री धामी ने कहा दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाएंगे.मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि यूनिफॉर्म सिविल कोड के लिए कानून बनाने जा रहे हैं और सभी के लिए एक समान कानून होगा. सीएम ने कहा कि यूसीसी हमारा तुष्टिकरण नहीं है. राइजिंग उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमारी सरकार ने तुष्टिकरण का कोई भी काम नहीं किया. मुख्यमंत्री ने कहा, ‘जी-20 की अध्यक्षता मिलना गौरव की बात है, वैश्विक मंच पर भारत की छवि बदली है, पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश लगातार विकास कर रहा है. कश्मीर से धारा-370 खत्म की गई. दुनिया का नेतृत्व करने में भारत सक्षम है.’