उत्तराखंड में शासन ने सोमवार को बड़े स्तर पर आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। इनमें 18 आईपीएस अधिकारियों के हाल ही में प्रमोशन हुए थे, जबकि तीन आईपीएस को प्रमोशन और तबादला दिया गया है।आईपीएस अंशुमन को एडीजी अभिसूचना एवं सुरक्षा, विम्मी सचदेवा रमन को आईजी कार्मिक, केवल खुराना को आईजी प्रशिक्षण, विमला गुंज्याल को आईजी पीए एंड एम, रिधिम अग्रवाल को आईजी एसडीआरएफ, नीरू गर्ग को आईजी फायर सर्विस, कृष्ण कुमार वीके को आईजी टेलीकॉम, मुख्तार मोहसिन को आईजी, निदेशक यातायात, निलेश आनंद भरणे को आईजी कुमाऊं, करन सिंह नगन्याल को आईजी गढ़वाल, नारायण सिंह नपलच्याल को आईजी सीआईडी, राजीव स्वरूप को डीआईजी सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई।इनके साथ ही जनमेजय खंडूरी को डीआईजी यूपीसीएल विजिलेंस सेल, योगेंद्र सिंह रावत को डीआईजी सुरक्षा, निवेदिता कुकरेती को डीआईजी फायर सर्विस, देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुंवर को एसएसपी के साथ ही डीआईजी पदभार दिया गया है। इसके अलावा आईपीएस ददन पाल को डीआईजी निदेशक पीटीसी नरेंद्रनगर, यशवंत सिंह को एआईजी कारागार के पद पर तैनाती दी गई है। उधर, अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने तीन आईपीएस अफसरों के प्रमोशन और विभागों में फेरबदल किया। इनमें रेखा यादव को एसपी क्राइम व ट्रैफिक हरिद्वार, सर्वेश पंवार को एसपी मुख्यालय व अपराध, घोड़के चंद्रशेखर को एसपी क्राइम और ट्रैफिक ऊधमसिंह नगर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
ताजा न्यूज़
December 22, 2024