
उत्तर प्रदेश में सोमवार से बढ़ी सर्दी मंगलवार को और बढ़ सकती है। मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए शहर समेत प्रदेश के कई जिलों में कोल्ड डे की चेतावनी जारी की है। यह चेतावनी चार जनवरी की सुबह तक के लिए है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एम दानिश ने बताया कि शहर में शीत दिन जैसे हालात हैं। दिन का पारा लगातार सामान्य से कम चल रहा है और सर्द हवाओं की वजह से भी गलन है। मंगलवार को भी शीत दिन की संभावना हैरात के कोहरे के चलते दो से तीन डिग्री सेल्सियस तापमान गिर सकता है। ऐसे में पारा 8 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। उन्होंने बताया कि अगले दो दिन भी ठंड से राहत नहीं मिलेगी। शहर में घना कोहरा छाया रहेगा। हालांकि दिन में आसमान साफ रहेगा लेकिन पारे में खास बदलाव नहीं होगा। लेकिन रात का पारा गिरेगा।बिजनौर, हमीरपुर, बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर, श्रावस्ती, गोंडा, बस्ती, अयोध्या, अंबेडकरनगर, सुलतानपुर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर, आजमगढ़, जौनपुर, वाराणसी, हमीरपुर, गाजीपुर, बलिया में कोल्ड डे की चेतावनी है। वहीं लखनऊ उन्नाव और आसपास घने कोहरे और कोल्ड डे जैसे हालात रहेंगे।पश्चिमी हवाओं के चलते सोमवार को धूप खिलने के बावजूद ठिठुरन रही। सुबह घने कोहरे के साए में हुई। दिन चढ़ने के साथ ही धूप खिली, लेकिन धुंध के चलते बेअसर साबित हुई। इस दौरान अधिकतम तापमान सामान्य से 3.9 कम 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, न्यूनतम तापमान में 10 डिग्री सेल्सियस रहा। अमौसी स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक ने बताया कि 6 से 8 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलने वाली पश्चिमी हवाएं ठिठुरन पैदा कर रही हैं।