उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर अब अंकिता के परिजन इंसाफ की गुहार लगाने के लिए आंदोलन की राह पर हैं। कोयलघाटी स्थित धरनास्थल पर अंकिता के माता पिता भी आंदोलनकारियों के साथ धरने पर बैठ रहे हैं। अंकिता के पिता पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि वे सीबीआई जांच की मांग के लिए धरने पर बैठे रहेंगे, साथ ही आरोपियों का नार्को टेस्ट कराने की भी मांग कर रहे हैं। उधर मातृसदन हरिद्वार के परमाध्यक्ष स्वामी शिवानंद सरस्वती ने अंकिता भंडारी केस में धरना दे रहे लोगों का समर्थन कर केस की आनलाइन सुनवाई की मांग की है।करीब 2 माह से अंकिता को इंसाफ दिलाने के लिए इधर उधर भटक रहे अंकिता के परिजन अब आंदोलन की राह पर हैं। ऋषिकेश के कोयलघाटी में चल रहे धरने पर अंकिता के परिजन भी बैठ गए हैं। अंकिता के माता पिता सोमवार को ही इस धरने पर बैठ गए थे। अंकिता के पिता ने 26 नवंबर से लगातार धरना देने की बात की है। अंकिता के परिजनों ने उसकी हत्या की सीबीआई जांच कराने की मांग की है। उनका आरोप है कि इस मामले में जांच कर रही एसआईटी दबाव में है और वह दोषियों को बचाने की कोशिश कर रही है।