कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई वाली भारत जोड़ो यात्रा तेलंगाना पहुंच चुकी है। शनिवार को तेलंगाना में एक्ट्रेस पूनम कौर ने राहुल गांधी के साथ पैदल मार्च किया। बीजेपी नेता प्रीति गांधी ने यात्रा से जुड़ी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। तस्वीर में राहुल गांधी पूनम कौर का हाथ पकड़े हुए नजर आ रहे हैं। जिसके बाद से घमाशान मचा हुआ है। प्रीति की ओर से शेयर की गई तस्वीर पर कांग्रेस नेताओं ने भी पलटवार किया है। आइये जान लेते हैं कि आखिर पूनम कौर कौन हैं पूरा मामला क्या है?पूनम कौर तमिल और तेलुगु फिल्मों की स्टार एक्ट्रेस हैं। अब तक कई अच्छी-अच्छी फिल्मों में अभिनय किया है। पूनम कौर का जन्म हैदराबाद में हुआ है। स्कूल की पढ़ाई के बाद पूनम नेशनल स्कूल ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी, दिल्ली से फैशन डिजाइनिंग का कोर्स किया है। पूनम कौर ने साल 2006 में फिल्मों में डेब्यू किया था। पूनम कौर अब तक नेंजीरुक्कम वरई, शौर्यम, बंधु बालगा, विनयाकुडु, उन्नईपोल ओरुवन जैसी अच्छी फिल्में कर चुकी हैं। पूनम कौर तेलुगु फिल्म के अलावा हिंदी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। साल 2016 में वो ‘जुनूनियत’ में नजर आई थीं। इसके अलावा वो तीन देव में भी काम कर चुकी हैं।अब सवाल यह उठता है कि एक एक्ट्रेस का राहुल गांधी मार्च में शामिल होने का क्या मतलब है? आपको बता दें कि पूनम कौर एक्ट्रेस तो हैं ही साथ में वो राजनीति में भी सक्रिय हैं। पूनम कौर सबसे पहले तेलुगुदेशम पार्टी (TDP) में थीं लेकिन अब वो कांग्रेस पार्टी की मेंबर हैं। आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू 2017 में अपनी सरकार के दौरान पूनम कौर को स्टेट हैंडलूम का ब्रांड एम्बेसडर भी बनाया था।बीजेपी नेता प्रीति गांधी की ओर से शेयर की गई तस्वीर पर पूनम कौर ने भी पलटवार किया है। अभिनेत्री ने बताया है कि आखिर राहुल ने उनका हाथ क्यों पकड़ा था। उन्होंने कहा है कि जब वह यात्रा के दौरान लगभग फिसल कर गिरने लगीं तब राहुल गांधी ने उनका हाथ पकड़कर उन्हें संभाला। उन्होंने आगे लिखा, ‘यह बिल्कुल आपका अपमान है। याद रखें कि प्रधानमंत्री ने नारी शक्ति की बात कही थी।’
ताजा न्यूज़
July 23, 2024