मसूरी। बाबा बुल्लेशाह की मजार पर 34वां वार्षिक उर्स धूमधाम से मनाया गया। श्रद्धालुओं ने अपने परिवार की खुशहाली के लिए मन्नत मांगी। बाला हिसार टिहरी बाईपास के निकट बाबा बुल्लेशाह की मजार पर सालाना उर्स का आयोजन किया गया। इस मौके पर कव्वाल साजन बाबू ने प्रस्तुति दी। इस दौरान भंडारे का आयोजन किया गया था। इस मौके पर बाबा बुल्लेशाह समिति के अध्यक्ष रजत अग्रवाल, जगजीत कुकरेजाा, नागेद्र उनियाल, पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता, सुनील गोयल, मंजूर अहमद, मुश्ताक अहमद, शौकत अली, अमर रब, चित्रा रब, सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
ताजा न्यूज़
December 22, 2024