गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर आर्गनाइजेशन ने डोईवाला विकासखंड में उप कोषागार कार्यालय की स्थापना करने की मांग की है। गुरुवार को पीडब्ल्यूडी के सभागार में हुई बैठक में पेंशनर्स की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा हुई। पेंशनर्स ने सरकार से शीघ्र समस्याओं के निराकरण की मांग की है। उन्होंने गोल्डन कार्ड में प्रति माह होने वाली कटौती को कार्यरत कर्मचारियों की अपेक्षा रिटायर से 50 फीसदी करने, पेंशनरों के मूल अभिलेखों को पूर्व की भांति कोषागाार में रखने, ओपीडी को कैशलेश करने की मांग की है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष ओमवीर सिंह, आरपीएस रावत, नरेंद्र रावत, परमानंद, शिवचरण, दिनेश जोशी, जेएन यादव, प्रेम सिंह असवाल, केएस नेगी, यज्ञपाल सिंह, सुशील त्यागी, सुभाष कांबोज, रमेश, आत्माराम, शेर सिंह, बीएल बांगा आदि मौजूद रहे।