गुजरात चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और आम आदमी पार्टी (आप) में जुबानी जंग तेज हो गई है। भाजपा ने रविवार को अरविंद केजरीवाल पर भ्रष्टाचार का महिमा मंडन करने का आरोप लगाते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) वही ‘पुराना नाटक’ कर रही है, जो वह हर चुनाव से पहले करती है। इसके साथ ही भाजपा नेता ने अमेरिकी राष्ट्रपति का नाम लेकर केजरीवाल पर तंज भी कसा। वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री ने रविवार को दावा किया था कि गुजरात में ‘आप’ की एंट्री से सत्ताधारी दल बौखला गया है।
भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि केजरीवाल ‘आत्ममुग्ध’ हैं जो दो राज्यों में सत्ता हासिल करने के बाद खुद को भगवान समझ रहे हैं। उन्होंने कहा कि केजरीवाल हमेशा किसी भी राज्य चुनाव से पहले दावा करते हैं कि उनकी पार्टी जीत रही है और अन्य परेशान हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि ईमानदारी और बेईमानी को लेकर केजरीवाल का प्रमाणपत्र न्यायपालिका से अधिक महत्वपूर्ण है।
भाजपा प्रवक्ता ने केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह हैरानी की बात है कि ‘आप’ नेता ने अब तक यह नहीं कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) भी उनसे डरते हैं।
‘आप’ को बताया कट्टर बेईमान और भ्रष्ट
पात्रा ने कहा कि ‘आप’ हिमाचल प्रदेश में ‘बिखर’ गई और उत्तराखंड में इसके अध्यक्ष ने पार्टी छोड़ दी, जबकि केजरीवाल ने इन राज्यों में अपनी पार्टी की संभावनाओं के बारे में बड़े-बड़े दावे किए थे। उन्होंने केजरीवाल पर यह दावा करने को लेकर पलटवार किया कि उनकी पार्टी ‘कट्टर ईमानदार’ है। पात्रा ने कहा कि ‘आप’ वास्तव में ‘कट्टर बेईमान’ और भ्रष्ट है।