उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग-यूकेएसएसएससी (UKSSSC) पेपर लीक मामले में सीएम पुष्कर सिंह धामी के तीखे तेवर जारी हैं। उन्होंने कहा कि पेपर लीक से जुड़े किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि पेपर लीक जैसा घिनौना कृत्य करने वालों को सरकार ने जेल की सलाखों के पीछे डाल दिया है
स्पेशल टास्ट फोर्स (STF) को सख्त से सख्त निर्देश दिए हैं कि पेपर लीक से जुड़े हर शख्स को छोड़ा नहीं जाएगा। सीएम धामी ने कहा पेपर लीक से जुड़े 45 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। कहा कि बेरोजगार युवाओं के हित क्राइम और भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम जारी रहेगी। सीएम धामी ने युवाओं से अपील की है कि वे भर्ती परीक्षाओं की तैयारी करने में जुट जाए।
सरकारी विभागों में रिक्त करीब 7 हजार पदों पर उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा भर्ती परीक्षा की तैयारी की जा रही है। भर्ती परीक्षाओं पर अक्तूबर महीने में भर्ती कलेंडर जारी कर दिया जाएगा। कहा कि दिसंबर महीने में सभी भर्ती परीक्षाएं आयोजित कर दी जाएंगी। सीएम धामी ने कहा युवाओं को भरोसा दिया भर्ती परीक्षा पूरी तहर से पारदर्शिता होगी।
।