सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पुलिसकर्मियों को तोहफा दिया है। उत्तराखंड पुलिस में एडिशनल एसआई (ASI) के नए पद सृजित किए गए हैं। निचले रैंक के पुलिस कर्मियों को अधिक प्रमोशन देने के लिए हेड कांस्टेबल के भी 1750 पद बढ़ा दिए गए हैं। सीएम के निर्देश पर गृह विभाग ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं।
4600 ग्रैड पे की मांग को लेकर लंबे समय से जारी गतिरोध को तोड़ते हुए, सरकार ने निचले रैंक के पुलिस कर्मियों के लिए प्रमोशन के अवसर बढ़ाते हुए एडिशनल एसआई रैंक में 1750 नए पद सृजित कर दिए हैं। अब तक पुलिस ढांचे में यह पद शामिल नहीं था। हेड कांस्टेबल के बाद, सीधे एसआई का पद होता था। अब इसके बीच में एएसआई की पोस्ट आ गई है, कुछ राज्यों में पहले से ही यह पोस्ट है।
एएसआई का ग्रैड पे 4200 रखा गया है। इसी के साथ हेड कांस्टेबल के भी 1750 पद बढ़ा दिए गए हैं। अभी पुलिस विभाग में 17500 कांस्टेबलों पर हेड कांस्टेबल के 3440 पद ही थे, जो अब बढ़कर 5190 हो जाएंगे। इस तरह पुलिस कर्मियों के पास पहले के मुकाबले प्रमोशन के अधिक पद होंगे।पुलिस कर्मियों की 4600 ग्रैड पे बरकरार रखने की मांग के बीच, सरकार ने गत वर्ष विधानसभा चुनाव आचार संहिता लगने से ठीक पहले उत्तराखंड पुलिस के पहले बैच के पुलिस कर्मियों को एक मुश्त दो – दो लाख रुपए स्वीकृत किए थे। लेकिन पुलिसकर्मियों की ओर से इस निर्णय पर उत्साह नहीं दिखाए जाने से पुलिस मुख्यालय ने उक्त रकम पुलिस कर्मियों के खाते में जमा नहीं की थी। अब इस मामले में सरकार ने एएसआई के पद सृजित करने और हेड कांस्टेबल के पद बढ़ाने से समाधान निकालने का प्रयास किया है।