उत्तरकाशी जिले में भारी बारिश के बीच गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग थिरांग (स्वारीगाड) के पास सुबह भूस्खलन होने के कारण आवाजाही के लिए ठप रहा। करीब 12 घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद हाईवे को यातायात के लिए खोल दिया गया है। मार्ग पर आवाजाही ठप होने से गंगोत्री जा रहे सैकड़ों कांवड़िए मार्ग के दोनों ओर घंटों तक जाम में फंसे रहे।
बीते रविवार की रात्रि से उत्तरकाशी जिले में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है। बारिश के कारण सड़कों पर भूस्खलन होने से आवागमन खासा प्रभावित रहा। जिले के 15 ग्रामीण मोटरमार्ग भारी बारिश के चलते यातायात के लिए ठप रहे। इसके साथ ही गंगोत्री हाईवे पर भी यातायात 12 घंटे ठप रहने से कांवड़िए समेत आम मुसाफिर परेशान रहे।
सोमवार सुबह करीब साढ़े 4 बजे गंगोत्री हाईवे पर थिरांग के पास भारी मात्रा में मलबा आने से राजमार्ग पर आवाजाही ठप हो गई थी। आवाजाही ठप होने से मार्ग के दोनों ओर बड़ी संख्या में कांवड़ भक्त फंसे रहे। मार्ग बंद होने की सूचना पर बीआरओ की जेसीबी सुबह मौके पर पहुंची और हाईवे को बहाल करने में जुटीभारी मात्रा में आए चट्टानी मलबे को हटाने में जुटी जेसीबी ने दोपहर बाद पौने चार बजे हाईवे को आवाजाही के खोला। जिससे मार्ग के दोनों ओर फंसे कावंड़ियों ने राहत की सांस ली। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि हाईवे को वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है। दूसरी ओर यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात निर्बाध रूप से जारी है।