श्रावण मास के सोमवार पर नीलकंठ मंदिर में जलाभिषेक के लिए दिल्ली, हरियाणा और यूपी से बड़ी संख्या में कांवड़िये रविवार को ही तीर्थनगरी ऋषिकेश पहुंच गए हैं। कांवड़ियों की रिकार्ड भीड़ का असर हरिद्वार-ऋषिकेश हाईवे पर जाम के रूप में नजर आया। कोयलघाटी तिराहे से लेकर रामझूला, मुनिकीरेती तक ट्रैफिक लड़खड़ाता रहा।
कांवड़ यात्रा के 10वें दिन रविवार तड़के से विभिन्न राज्यों के कांवड़ियों की आमद बस, ट्रेन और दुपहिया वाहनों से तीर्थनगरी ऋषिकेश में रही। सुबह 10 बजे तक हरिद्वार-ऋषिकेश राष्ट्रीय राजमार्ग, हरिद्वार बाईपास मार्ग पर कांवड़ियों के डीजे लगे वाहन, ऑटो और विक्रम में सवार कांवड़िये, बाइक सवार कांवड़िये नजर आए। हाईवे पर कांवड़ियों का दबाव बढ़ने से शहर के अंदर कोयलघाटी तिराहे, पुरानी चुंगी तिराहे, घाट चौक, दून तिराहे, चंद्रभागा पुल तिराहे से कैलास गेट, रामझूला, मुनिकीरेती तक जाम लगता रहा। बाधित यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए ट्रैफिक पुलिस, होमगार्ड के जवान मोर्चा संभाले रहे।पुलिस क्षेत्राधिकारी डीसी ढौंडियाल ने बताया कि श्रावण मास के दूसरे सोमवार के चलते एक दिन पहले शिवभक्तों की भीड़ उमड़ने से ट्रैफिक व्यवस्था थोड़ी बहुत प्रभावित हुई है। प्रत्येक नाके और चौक, तिराहा पर तैनात ट्रैफिक कर्मियों की मुस्तैदी के चलते लंबा जाम नहीं लगा।ऋषिकेश। पौराणिक नीलकंठ महादेव मंदिर में विभिन्न प्रांतों से आने वाले शिवभक्तों की भीड़ से समूची तीर्थनगरी शिव भक्ति के रंग में डूबी नजर आ रही है। रविवार को शाम 6 बजे तक नीलकंठ महादेव मंदिर में 6 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के जलाभिषेक का दावा किया गया। रविवार को सुबह से नीलकंठ पैदल मार्ग कांवड़ियों से गुलजार रहा। शाम तक नीलकंठ महादेव मंदिर जाने वाले शिवभक्तों की संख्या में कमी नहीं आयी। पुलिस कंट्रोल रूम पौड़ी गढ़वाल का दावा था कि शाम 6 बजे तक 6.10 लाख शिवभक्त नीलकंठ पहुंच चुके थे। रात नौ बज तक यह आंकड़ा और बढ़ जाएगा।कावड़ यात्रा के दौरान रविवार को त्रिवेणी घाट पर स्नान के लिए आए कांवड़ियों को पुलिस ने खीर का प्रसाद वितरित किया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कमलेश उपाध्याय, सीओ ऋषिकेश डीसी ढौंडियाल, प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश रवि सैनी, यातायात निरीक्षक हितेश कुमार, वरिष्ठ उपनिरीक्षक डीपी काला, चौकी प्रभारी त्रिवेणीघाट विनोद कुमार और अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।