जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जनपद स्तर पर जिला स्तरीय मूल्यांकन (एप्रेजल) समिति का गठन किया गया है। समिति द्वारा किसी भी तरह से हुई सड़क दुर्घटनाओं के शिकार लोगों को शीघ्र सहायता प्रदान कराने वाले व्यक्तियों को पुरस्कृत किया जाएगा। अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार जिला स्तरीय एप्रेजल समिति का गठन कर दिया गया है। बताया कि समिति में जिलाधिकारी अध्यक्ष हैं जबकि पुलिस अधीक्षक व मुख्य चिकित्साधिकारी को सदस्य एवं सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी को सदस्य सचिव बनाया गया है। समिति का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटना के शिकार व्यक्तियों को समय पर चिकित्सीय सुविधा दिलाने में मददगार लोगों को पुरस्कृत करवाना है।
ताजा न्यूज़
September 8, 2024