देहरादून। दून मेडिकल कॉलेज में आने वाले मरीजों को अब रेडियोथैरेपी की सुविधा जल्द मिलेगी। कॉलेज कमेटी की बैठक में यह फैसला लिया गया है। एचओडी डा. दौलत सिंह को एमएस डा. केसी पंत के साथ बैठक कर 22 जुलाई तक रिपोर्ट प्राचार्य को देने के लिए कहा गया है। अभी तक यहां पर कीमोथैरेपी की सुविधा मिलती है। रेडियोथेरेपी के लिए बंकर बनाए जाने, मशीने लगाने आदि के काम के लिए प्रस्ताव शासन भेजा जाएगा। वहां से स्वीकृति के बाद यहां पर काम शुरू होगा। आयुष्मान योजना में इंप्लांट को लेकर आ रही मरीजों की समस्याओं को लेकर दंत रोग विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डा. अमित शाह को नोडल आयुष्मान डा. एनएस खत्री से बैठक करने, मेडिकल सोशल वर्क के कार्य आवंटन इमरजेंसी प्रभारी डा. धनंजय डोभाल को करने, राष्ट्रीय वायरल हेपेटाइटिस कंट्रोल प्रोग्राम के लिए एचओडी माइक्रोबायोलॉजी डा. शेखर पाल को विभिन्न विभागों से बैठक करने के निर्देश दिए। बॉयोमेट्रिक हाजिरी का सख्ती से पालन को सभी एचओडी को निर्देशित किया गया। डाक्टरों एवं कर्मचारियों की स्पेशल लीव के लिए डा. जेएस राणा, डा. नवीन चंद्र थपलियाल, डा. अनुराग अग्रवाल की एक कमेटी गठित की गई। परीक्षा हॉल में सुविधाएं दुरुस्त करने की जिम्मेदारी एडमिन ऑफिसर धर्मपाल को सौंपी गई।