कांग्रेस ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर स्वतंत्रता दिवस के भाषणों में सिर्फ योजनाओं की घोषणा करने और उन्हें लागू नहीं करने का आरोप लगाया। पार्टी ने कहा कि देश पिछले सात साल से उनका एक ही भाषण सुन रहा है, लेकिन छोटे किसानों समेत वंचित वर्ग के लिए कुछ भी नहीं किया जा रहा। बुनियादी ढांचा क्षेत्र के लिए 100 लाख करोड़ रुपये की घोषणा पर विपक्षी पार्टी ने कहा कि प्रधानमंत्री इसके बारे में 2019 से बात कर रहे हैं।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ‘वह नई योजनाओं की घोषणा तो करते हैं, लेकिन इन्हें कभी लागू नहीं किया जाता या जमीन पर दिखाई नहीं देतीं। वह काफी बातें करते हैं, लेकिन कभी उन्हें पूरा नहीं करते। अब तीन नए कृषि कानून लाकर उन्होंने किसानों को बर्बाद कर दिया है।’