A member of The Bajrang Dal, the youth wing of the Vishva Hindu Parishad, is waving a flag featuring Hindu Lord Hanuman at a Shaurya Jagran Yatra event in Kolkata, India, on October 8, 2023. (Photo by Sudipta Das/NurPhoto via Getty Images)
मसूरी में बजरंग दल ने स्कूल की संपत्ति पर बनी बाबा बुल्लेशाह की मजार हटाने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन ,कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र मजार को नहीं हटाया गया तो संगठन आंदोलन शुरू करेगा। मौके पर पुलिस बल के साथ नगर पालिका, प्रशासन, वन विभाग के अधिकारी तथा वाइनबर्ग एलन स्कूल के प्रतिनिधि मौजूद रहे।बजरंग दल के अध्यक्ष संदीप सिंह ने आरोप लगाया कि मसूरी में विभिन्न स्थानों पर अवैध रूप से मजारें बनाई जा रही हैं, जिसे उन्होंने ‘लैंड जिहाद’ करार दिया। उन्होंने कहा कि इंटरनेट मीडिया पर मामला सामने आने के बाद बजरंग दल मौके पर पहुंचा है।यदि स्कूल ने मजार के लिए भूमि दी है, तो संगठन हनुमान मंदिर व माता के मंदिर के लिए भी भूमि की मांग करेगा।

