उत्तराखंड में सेब, आडू, प्लम, खुबानी, नाशपाती समेत अन्य बागवानी फसलों को ओलावृष्टि, आंधी-तूफान और पक्षियों से बचाने के लिए राज्य सरकार ने बागवानी मिशन की एंटीहेल नेट योजना में 25 प्रतिशत अतिरिक्त सब्सिडी देने का निर्णय लिया है।कैबिनेट की बैठक में उद्यान विभाग के इस प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई। इस योजना में केंद्र से 50 प्रतिशत सब्सिडी पहले से मिलती आ रही है। अब केंद्र व राज्य दोनों की सब्सिडी को मिलाकर यह 75 प्रतिशत हो जाएगी।फल फसलों को ओलावृष्टि, आंधी-तूफान व पक्षियों से बचाने के लिए किसानों को एंटीहेल नेट पर 50 प्रतिशत सब्सिडी देने का प्रविधान है। इस बीच किसानों की ओर से यह मांग भी उठाई गई कि राज्य सरकार भी इस योजना में उन्हें सब्सिडी दे, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग फल फसलों को बचाने के लिए एंटीहेल नेट लगवा सकें। इसी क्रम में उद्यान विभाग की ओर से कैबिनेट में राज्य की ओर से अतिरिक्त सब्सिडी का प्रस्ताव रखा गया था।केंद्र सरकार के बागवानी मिशन के तहत राज्य में फलोत्पादन को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसके तहत सेब की अति सघन बागवानी योजना समेत अन्य फलों के लिए भी योजनाएं संचालित की जा रही हैं।

