शहर की स्वच्छता व्यवस्था और नागरिक सुरक्षा को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए नगर निगम ने ड्रोन निगरानी प्रणाली का दायरा बढ़ा दिया है। खुले में कूड़ा फेंकने वालों पर कार्रवाई के बाद अब नगर निगम ड्रोन के माध्यम से आवारा कुत्तों के झुंड, आक्रामक कुत्तों और निर्धारित स्थलों से इतर कुत्तों को खाना खिलाने वालों पर भी नजर रखेगा। निगम का यह कदम स्वच्छता के साथ-साथ जन सुरक्षा की दिशा में भी अहम माना जा रहा है।करीब एक माह पूर्व नगर निगम ने आधुनिक तकनीक के तहत शहर के विभिन्न वार्डों में ड्रोन से निगरानी शुरू की थी। वर्तमान में 15 ड्रोन शहर की प्रमुख सड़कों, सार्वजनिक स्थलों और संवेदनशील इलाकों पर नजर रख रहे हैं। ड्रोन से खुले में कूड़ा पाए जाने पर तत्काल सफाई टीम को मौके पर भेजकर कूड़ा उठान कराया जा रहा है, जबकि सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा फेंकने वालों के खिलाफ चालान और दंडात्मक कार्रवाई की जा रही है। महापौर सौरभ थपलियाल ने नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती के निर्देश दिए हैं।

