Black woman in handcuffs
मुजफ्फरनगर के पांच बदमाशों को पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।घटना का मास्टरमाइंड पीड़ित के बुआ का दामाद निकला, जिसने लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए पूरी साजिश रची।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि नौ जनवरी की रात चार बदमाश वन विहार मेहूंवाला निवासी शराफत के घर घुसे और स्वजन से मारपीट कर एक लाख नकद व गहने लूटकर फरार हो गए।पुलिस ने बदमाशों से 92 हजार रुपये नकद तो बरामद कर लिए हैं, जबकि 15 से 20 तोले सोने के गहनों का अब तक पता नहीं लग पाया है। पुलिस गहनों की बरामदगी के लिए बदमाशों का रिमांड लेगी। मंगलवार को पुलिस ने बुशरान राणा निवासी शिवपुरी नई बस्ती, थाना खतौली, जनपद मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश, आसिफ उर्फ बबलू निवासी शिव मंदिर रोड खतौली, जिला मुजफ्फरनगर, इरफान निवासी किजियान मोहल्ला मुजफ्फरनगर, राजकुमार उर्फ अनिल निवासी ग्राम उमरपुर, थाना बुढाना, जनपद मुजफ्फरनगर और वासिफ निवासी कजियान मोहल्ला रहमतनगर कस्बा बघरा, जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश को तेलपुर चौक के पास से गिरफ्तार किया है।

