Black woman in handcuffs
प्रेमनगर स्थित सुद्धोवाला में फौजी के घर से लाखों रुपये के गहने चोरी करने वाले दंपती को आखिरकार पुलिस ने एक माह बाद गिरफ्तार कर लिया है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि 15 दिसंबर 2025 को गीता देवी निवासी सुद्धोवाला ने थाना प्रेमनगर में शिकायत दी कि उनके घर किराएदार बनकर आए दंपती ने 12 दिसंबर 2025 को आभूषण चोरी कर लिए। इस मामले में दोनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू की गई। मूल रूप से रुद्रप्रयाग के रहने वाले आरोपित घर में किराएदार के बहाने रहने आए और पांच दिन में भी घर के बारे में सारी जानकारी जुटाते हुए गहनों पर हाथ साफ कर दिया।गुरुवार को एसआइ सतेंद्र सिंह व उनकी टीम ने आरोपित दंपती को धूलकोट तिराहे से गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों की पहचान नीरज लाल व अंजली देवी दोनों निवासी मल्ला कांडई जिला रुद्रप्रयाग के रूप में हुई है।पूछताछ में पता चला कि अंजलि देवी आरोपित नीरज लाल की रिश्ते में चाची लगती है। प्रेम प्रसंग के चलते दोनों घर से भाग गए, जिसके चलते कुछ दिन पहले गांव की पंचायत ने दोनों पर 50 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया पुलिस ने आरोपितों से आठ लाख लाख रुपये के गहने बरामद कर लिए हैं। उनसे पूछताछ की जा रही है, जिसमें अन्य चोरी की घटनाएं भी सामने आ सकती है।

