मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लैंसडौन चौक के निकट स्थित उत्तरांचल प्रेस क्लब में आयोजित नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उन्होंने स्वयं नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई और उन्हें शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री प्रेस क्लब के भवन निर्माण को लेकर अपनी प्रतिबद्धता जताते हुए जल्द इसका शिलान्यास करने का आश्वासन दिया और निर्माण कार्य के लिए एमडीडीए को कार्यदायी संस्था बनाने की घोषणा की।हमारी बहन-बेटियों की सुरक्षा कैसे करनी है, यह हमें पता है और यह हमारा कर्तव्य है। कोई हमें यह सिखाने की कोशिश न करे कि बहन-बेटियों की सुरक्षा कैसे करनी है। बहन-बेटियों की सुरक्षा हमारे लिए सर्वोपरि है।पहले भी हम यह करते आए हैं और आगे भी महिला सुरक्षा के लिए हर प्रभावी कदम उठाएंगे। किसी प्रकार का संशय इसे लेकर नहीं होना चाहिए।मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार पत्रकारों की सुरक्षा, स्वास्थ्य बीमा, आवास, आकस्मिक सहायता और पेंशन से जुड़े विषयों पर लगातार कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री पत्रकार पेंशन योजना के अंतर्गत पत्रकार कल्याण कोष का बजट पांच करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़ रुपये किया गया है।इस अवसर पर विधायक खजान दास, महापौर सौरभ थपलियाल, दर्जा प्राप्त डा. देवेंद्र भसीन, महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी आदि भी उपस्थित रहे।

