देहरादून की पहचान रही 90 साल पुरानी ऐतिहासिक मंसा राम बैंक इमारत को हाईकोर्ट के आदेश पर ध्वस्त किया जा रहा है।हाईकोर्ट के आदेश पर जर्जर भवन सुरक्षा कारणों से गिराया गया राजपुर रोड-घंटाघर क्षेत्र में स्थित यह बहुमंजिला भवन शहर के शहरी विकास का प्रतीक था और इसे ‘दून का छोटा कनाट प्लेस’ भी कहा जाता था।राजपुर रोड-घंटाघर क्षेत्र का यह भवन दून की पहचान था।जर्जर हालत और सुरक्षा कारणों से इसे गिराने का निर्णय लिया गया, जिससे शहर के इतिहास का एक महत्वपूर्ण अध्याय समाप्त हो गया।

