उत्तराखंड से मंगलवार की सुबह बड़े हादसे की सूचना आ रही है। चम्पावत जिले के सूखीढंग डांडा मीनार रोड स्थित बुडम के पास देर रात वाहन खाई में गिर गया। सूत्र के अनुसार वाहन टनकपुर से आ रहा बारात लेकर आ रहा था। इसमें करीब 13 लोगों के सवार थे। चालक को छोड़ सभी के मरने की आशंका जताई जा रही है।
घटनास्थल मुख्यालय से करीब 80 किलोमीटर दूर है। घटनास्थल पर नेटवर्क न होने के कारण डिटेल जानकारी प्राप्त होने में परेशानी हो रही है। घटना में घायल चालक को रेस्क्यू कर लोहाघाट अस्पताल भेजा गया है। बता दें कि यह लोग टनकपुर किसी मंदिर में शादी कर आ रहे थे। जुड़े रहिए दैनिक जागरण के साथ, पूरी खबर बस थोड़ी देर में…