सपा मुखिया अखिलेश यादव ने दावा किया कि तीसरे चरण में भाजपा के कई बस्ते ऐसे थे जहां मक्खी मारने वाला भी नहीं मिला। सोमवार को हरदोई के संडीला में जनसभा के दौरान अखिलेश ने कहा कि सपा की सरकार बनी तो गरीबों को मुफ्त डीजल-पेट्रोल दिया जाएगा। इंटर पास करने वाली बहनों को 36 हजार रुपये मिलेंगे। गरीब किसानों को निःशुल्क डीएपी व यूरिया देंगे। एंबुलेंस समय पर नहीं पहुंच पा रही, इसके लिए इसकी संख्या दोगुनी की जाएगी। यूपी के अस्पतालों में मरीजों के लिए अच्छी व्यवस्था करेंगे।
इसी बीच सपा प्रमुख ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि बाबा जी की शक्ल पर 12 बजे गए हैं। हारने के बाद 11 मार्च को जाने के लिए उन्होंने हवाई जहाज का टिकट खरीद लिया है। पूर्व सीएम ने कहा कि जिन नेताओं की भाषा बदली है दरअसल वह जनता का समर्थन नहीं पा रहे हैं। पब्लिक ने इनकी खटिया खड़ी कर दी है, इसलिए इनके बयान घटिया आ रहे हैं। मायावती पर हमला करते हुए बोले-बसपा के लोगों का कोई भरोसा नहीं किसकी तरफ चले जाएंगे।
गठबंधन की सरकार का दावा
गठबंधन प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा करने पहुंचे अखिलेश ने कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश में पता कर लो, लोग किसके साथ खड़े हैं। दावा किया कि लोग सपा गठबंधन की सरकार बना रहे हैं। किसानों, नौजवानों का भाग्य बदलेगा चुनाव
पूर्व सीएम ने कहा कि यह छोटा चुनाव नहीं है। इससे पूरे उत्तर प्रदेश के किसानों और नौजवानों का भाग्य बदलेगा। उन्होंने कहा कि इस बार सीधा मुकाबला जनता व भाजपा के बीच है। जनता भाजपा से लड़ रही है और सपा की सरकार बना रही है।