उत्तराखंड में बढ़ते कोरोना ग्राफ ने अब टेंशन भी बढ़ा दी है। हर दिन मामलों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है। बात सक्रिय मामलों की करें तो आंकड़ा 28 हजार के पार पहुंच चुका है। वहीं, बीते दिन की ही बात कर लें तो 4759 मामले दर्ज किए गए हैं। ऐसा ही हाल हर दिन का है। इससे उत्तराखंड सरकार के साथ ही आम जन की भी चिंताए बढ़ गई हैं। तो चलिए आपको हर जिले का हाल हाल बताते चलें…उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। आलम ये है कि आंकड़ा चार लाख के करीब पहुंच गया है। हालांकि, इनमें से 352076 पूरी तरह से ठीक हो गए हैं। वर्तमान में 28907 एक्टिव केस हैं, जबकि 7475 की अब तक मौत हो चुकी है। इसके अलावा 8216 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके हैं।