
मुख्यमंत्री सचिवालय में समाज कल्याण, महिला सशक्तीकरण व बाल विकास तथा जनजाति कल्याण विभाग की गेम चेंजर योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने निर्देश दिए हमारे बुजुर्गों को प्रतिमाह समय पर पेंशन मिले, इसके लिए अब प्रतिमाह मुख्यमंत्री के संदेश के साथ निर्धारित तिथि को वृद्धावस्था पेंशन वितरण की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने विभिन्न प्रकार की पेंशन के लिए लाभार्थियों के प्रमाणपत्र आसानी से बनाए जाने, आईटीआई से अधिक से अधिक प्लेसमेंट करने, वृद्ध व निराश्रित व्यक्तियों को आश्रय देने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री धामी ने भविष्य में अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की व्यवस्था पर रोक लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी राज्य हित में बेहतर कार्य कर सकें, इसके लिए उन्हें बेहतर वातावरण उपलब्ध कराया जा रहा है। यदि सभी एकजुट होकर मन से काम करेंगे तो राज्य का बेहतर विकास हो सकेगा।