
प्रदेश सरकार ने वित्तीय एवं बजट संबंधी कार्यों को देखते हुए ई-कुबेर प्रणाली के अंतर्गत 30 मार्च को रविवार को कार्य दिवस घोषित किया गया है। वित्तीय वर्ष 2024-25 के अंतिम माह मार्च में वित्तीय स्वीकृति जारी करने की तिथि 25 मार्च तक बढ़ा दी है।ई-पेमेंट फाइल चालू माह के अंतिम दिन यानी 31 मार्च को रात्रि 12 बजे तक स्वीकार की जाएंगी। वित्त सचिव दिलीप जावलकर ने इस संबंध में सोमवार को सभी अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव, प्रभारी सचिव, विभागाध्यक्षों, मंडलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं।चालू वित्तीय वर्ष के अंतिम माह मार्च में बजट खर्च का दबाव सरकारी विभागों पर बना हुआ है। इसे देखते हुए बजट खर्च के लिए वित्तीय स्वीकृतियों और देयकों के भुगतान के लिए पहले जारी की गई डेडलाइन को बढ़ाया गया है। वित्त सचिव ने नए आदेश में वित्तीय स्वीकृति की तिथि बढ़ा दी। सभी आहरण वितरण अधिकारियों को कोषागारों में समस्त देयकों को आनलाइन स्वीकृत करने की अंतिम तिथि 20 मार्च से बढ़ाकर 27 मार्च की गई है।