
small commercial helicopter at the airport
इस वर्ष केदारनाथ के साथ ही यमुनोत्री के लिए भी हेली सेवा का संचालन शुरू किया जाएगा। यमुनोत्री में इसके लिए एक हेलीपैड चिह्नित किया गया है। डायरेक्टर जनरल सिविल एविएशन (डीजीसीए) की एक टीम जल्द यहां का दौरा कर सुरक्षा मानकों की जांच करेगी।डीजीसीए की अनुमति मिलने पर यहां हेली सेवा शुरू कर दी जाएगी। इस वर्ष केदारनाथ के लिए दो अप्रैल से हेली टिकटों की बुकिंग शुरू होने की संभावना है। यमुनोत्री के लिए यदि डीजीसीए की अनुमति मिलती है तो वहां के लिए भी केदारनाथ के साथ ही हेली टिकटों की बुकिंग शुरू कर दी जाएगी।अभी चार्टर्ड हेलीकाप्टर के जरिये हेली सेवा उपलब्ध है। यह हेली सेवा काफी महंगी होती है। इसे देखते हुए यूकाडा ने अन्य धामों के लिए भी हेली सेवा शुरू करने की योजना बनाई।